मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित गोविंद प्लाजा फाइनेंस कंपनी में हुई पौने दो लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने फाइनेंस कंपनी में नौकरी करने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अपने प्रेमी के खर्चे को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अब पुलिस ब्वॉयफ्रेंड की तलाश में छापेमारी कर रही है।जानकारी के मुताबिक, मामला मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र का है। युवती गोविंद प्लाजा स्थित फाइनेंस कंपनी में काम करती है। आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से कंपनी के ऑफिस से पैसे चोरी हो रहे थे। रविवार को कंपनी संचालक ने सेफ में कुछ पैसे रखवाए। कुछ देर बाद आकर उसने पैसे गिने तो उसमें करीब साढ़े चार हजार रुपये कम थे। इस बारे में जब युवती से बात की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। शक होने पर कंपनी संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
शिकायत के आधार पर थाना लालकुर्ती पुलिस ने युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। शुरू में तो युवती पैसों के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कहती रही लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को सच बता दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने सेफ की एक डुप्लीकेट चाबी अपने ब्वायफ्रेंड की मदद से बनवायी थी। उसी डुप्लीकेट चाबी की मदद से वह सेफ से पैसे चोरी करती थी। आरोप है कि युवती अब तक करीब पौने दो लाख रुपये चोरी कर चुकी थी। युवती की मानें तो वह चोरी किये गए पैसे अपने ब्वॉयफ्रेंड पर खर्च करती थी। फिलहाल इस मामले में युवती के परिजन समझौता करने के प्रयास में जुटे हैं।